पिथौरागढ़(। बैड़ा के पास सोमवार सुबह सीमेंट से लदा एक ट्रक पलट गया। वाहन में चालक और परिचालक ही सवार थे। जिन्हें मामूली चोट आई है। हादसे का कारण सड़क पर पाले का गिरा होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या यूके 04सीबी 9988 टनकपुर से सीमेंट लेकर धारचूला आ रहा था।