पुलिस के खिलाफ जारी रहा ट्रक संचालकों का आंदोलन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ओवरलोडिंग के नाम पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ट्रक स्वामी, चालक व परिचालकों का पुलिस के खिलाफ धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने उत्पीड़न रोकने के लिए सिद्धबली के समीप धर्मकांटा लगाने की मांग उठाई।
ट्रक स्वामी, चालक व परिचालक तिलवाढांग चौकी के समीप टैंट डालकर आंदोलन में डटे रहे। ट्रक चालकों ने कहा कि पहाड़ जाने वाले उनके ट्रकों को ओवरलोड बताकर पुलिस रोक देती है। कहा कि वाहन ओवरलोड है या नहीं इसके जांच की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। जबकि, ट्रक स्वामी कई बार पुलिस व प्रशासन से सिद्धबली के समीप धर्मकांटा लगवाने की मांग उठा चुके हैं। आरोप लगाया कि ओवरलोडिंग बताकर कार्रवाई न करने के नाम पर उनसे वसूली भी की जाती है। कहा कि जब तक उनके उत्पीड़न को रोकने के लिए योजना नहीं बनाई जाती उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा। इस दौरान चालकों की ओर से रोके गए ट्रकों को कुछ देर बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पहाड़ की ओर जाने दिया गया। इस मौके पर जितेंद्र बिष्ट, अजय रावत, संदीप नेगी, सुरेंद्र पटवाल, मातवर सिंह, सचिन बिष्ट, हिम्मत सिंह, महेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।
दिनेश तड़ियाल बनें अध्यक्ष
आंदोलन को सफल बनाने के लिए ट्रक स्वामी, चालक व परिचालकों की ओर से सिद्धबली ट्रक यूनियन का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिनेश तड़ियाल, सचिव राजकुमार जोशी, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष सुशील रावत को दी। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रक चालक व परिचालकों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि अभी वह पहाड़ जाने वाली किसी भी आवश्यक सप्लाई को बंद नहीं कर रहे। लेकिन, यदि उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो उन्हें सप्लाई रोकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।