अजमेर ,शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खालसा पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर चावल के कट्टों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के कुछ ही देर बाद शॉर्ट सर्किट से उसमें भीषण आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से केबिन में फंसे ड्राइवर और खलासी को समय रहते बाहर निकाल लिया और दोनों को जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया। गनीमत रही कि ड्राइवर और खलासी को केवल मामूली चोटें आईं। जानकारी के अनुसार यह घटना रात करीब 12:30 से 1 बजे के बीच हुई। ट्रक उत्तर प्रदेश से गुजरात की ओर जा रहा था। ट्रक पलटने के बाद केबिन में फंसे ड्राइवर भागचंद और खलासी गणेश को निकालने के तुरंत बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आदर्श नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल जगराम ने बताया कि समय रहते चालक और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
फिलहाल आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।