ट्रक पलटने से हाईवे पर लगा करीब छह घंटे जाम 1
रुड़की। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ओवरलोड ट्रक पलटने से करीब छह घंटे हाईवे पर जाम रहा। जाम के चलते हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह यातायात सुचारू कराया। रविवार सुबह हरिद्वार की ओर से प्लास्टिक का दाना लेकर एक ओवरलोड ट्रक भगवानपुर की ओर जा रहा था। सुबह करीब छह बजे जैसे ही ट्रक दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रामपुर स्थित नवीन मंडी के सामने पहुंचा सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और मंडी के ठीक सामने पलट गया। जिस समय ट्रक पलटा उस समय वहां से कोई नहीं जा रहा आ अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक पलटने से प्लास्टिक के दाने के बोरे सड़क पर बिखर गए। ट्रक का अगला हिस्सा हाईवे के बीचों-बीच होने के चलते कुछ ही देर में जाम लग गया। देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों की दो किमी लंबी लाइन लग गई। जाम लगने की जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आई। यातायात निरीक्षक मोहम्मद अकरम मौके पर पहुंचे और यातायात व्यवस्था को संभाला। पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को एक-एक कर निकालना शुरू किया। वहीं पुलिस ने ट्रक को खाली कराना शुरू किया, जिससे ट्रक को हाईवे से हटाया जा सके। पुलिस ने मौके पर क्रेन भी मंगाई। दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हाईवे से हटाया। इसके बाद ही यातायात पूरी तरह से सुचारू हो सका। यातायात निरीक्षक मोहम्मद अकरम ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। मंडी में आने वाले कारोबारियों को हुई परेशानीº सुबह ट्रक पलटने से लगने वाले जाम के कारण मंडी आने वाले कारोबारियों को परेशानी हुई। बड़े कारोबारियों से लेकर छोटे कारोबारी मंडी में सब्जी और अन्य तरह के सामान खरीदने आते हैं। सैकड़ों की संख्या में आने वाले कारोबारी और अन्य वाहन चालकों को भी जाम से जूझना पड़ा। सप्ताह में दूसरी बार ओवरलोड वाहन बने परेशानीº एक सप्ताह में ओवरलोड वाहन दूसरी बार परेशानी का सबब बने हैं। गुरुवार को भी होटल पोलरिस के सामने भूसा लदा ओवरलोड ट्रक पलट गया था, जिससे हाईवे पर करीब चार घंटे जाम रहा था। इस दौरान पुलिस को वाहनों का रूट डायवर्ट करना पड़ा था।