भेड़ बकरियों के झुंड़ पर चढ़ा ट्रक
चमोली। बदरीनाथ हाईवे पर चमोली के निकट सड़क के किनारे पर चल रही भेड़-बकरियों के झुंड पर अचानक एक ट्रक चढ़ गया। तेजी से आते ट्रक की चपेट में आकर 13 भेड़-बकरियां कुचलकर मर गयी। शनिवार को भेड़ पालक ने फोन से यह जानकारी आपदा प्रबंधन कार्यालय को दी। आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया फोन पर आयी जानकारी तत्काल थाना चमोली को दी गई । थाना चमोली द्वारा मौके पर पुलिस भेजी गई और ट्रक चालक को थाने लाया गया। इस बीच स्थानीय व्यापारी भी पीड़ित पक्ष के साथ एकत्र हो गए। थाना चमोली के सब इंस्पेक्टर शिव दत्त जमलओकई ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना पर बताया कि सड़क के तीव्र मोड के किनारे भेड , बकरियों का झुंड था। तेजी से आते ट्रक के चालक ने ट्रक भेड़ बकरियों के ऊपर चढ़ा दिया। बाद में भेड़ बकरियों के मालिक महेंद्र सिंह निवासी लामबगड़ और ट्रक वाले के बीच आपस में समझौता हो गया। ट्रक वाले ने ट्रक से कुचल कर मारी गई भेड़ बकरियों की कीमत का भुगतान भेड़ बकरियो के मालिक को देना कुबूल किया ।