ट्रक व्यवसाइयों की हड़ताल शुरू
चमोली : ट्रक व्यवसाइयों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दी है। बद्री केदार ट्रक लोडर यूनियन और देवभूमि ट्रक ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, सीमांत सहकारी संघ के पदाधिकारियों और ट्रक संचालक व्यवसायी प्रभाकर सिंह प्रेम सिंह, प्रवीण जोशी, प्रमोद खाती, प्रीतम रावत, संतोष बिष्ट ने बताया ट्रक संचालन व्यवसाय से जुडे़ कारोबारियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित पूर्व में ज्ञापन से सरकार को अवगत कराया। पर सरकार द्वारा कोई रुचि नहीं लेने के कारण ट्रक संचालन कारोबारियों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। बताया ट्रक संचालन कारोबारियों की मुख्य मांग है कि पर्वतीय मार्गों पर वाहनों का जी वी डबल्यू जो 25 प्रतिशत बढ़ाया गया है वह गलत है। ट्रक संचालन कारोबारियों का कहना है कि ट्रक संचालन कारोबारियों पर पुलिस का उत्पीड़न होता है उसे रोका जाए। बाहरी राज्यों से बगैर नियम कानून के उत्तराखंड में प्रवेश करने वाली गाड़ियों को रोक लगे। सभी पर्वतीय व्यवसायिक शहरों जैसे हल्द्वानी रामनगर, ऋषिकेश, कोटद्वार, देहरादून के मुख्य मार्गों पर धर्म कांटे लगाये जाएं। (एजेंसी)