झंडाचौक में ट्रक के ब्रेक हुए फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नजीबाबाद की ओर से मालगौदाम की ओर जा रहे एक ट्रक के अचानक झंडाचौक के समीप ब्रेक फेल हो गए। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़े टेलीफोन के खंबे से टकरा दिया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि, इस दौरान दुकानों के बाहर रखे सामान को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है।
बुधवार दोपहर एक ट्रक नजीबाबाद रोड से गाड़ीघाट की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक झंडाचौक चौराहे में पहुंचा, उसके ब्रेक लगने बंद हो गए। चालक ने बताया कि यदि वह ट्रक को झंडाचौक से आगे स्टेशन रोड पर लेकर जाता तो वहां रोड काफी संकरा है, जिससे जानमाल का नुकसान हो सकता था। बताया कि उसे झंडाचौक में एक टेलीफोन का खंभा दिखाई दिया। आसपास किसी भी प्रकार का वाहन खड़ा नहीं था और कोई व्यक्ति भी नहीं था, जिससे उसने ट्रक को खंभे से टकरा दिया। वहीं, खंभा टूटने के बाद पास में स्थित कपड़े की दुकान के बाहर लगी चद्दर टूट गई और बगल में स्थित एक दुकान के बाहर रखा सामान भी टूट गया। घटना के बाद दोनों दुकान स्वामियों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और अपने नुकसान का पैसा देने की बात कहने लगे। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत करवाया और ट्रक को मौके से हटाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त स्थान पर कई बार भीड़ लगी रहती है। लेकिन, गर्मी अधिक होने के कारण बाजार में भीड़ नहीं थी, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।