रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में ट्रंप ने हमले को किया याद, बोले- अगर मैं गर्दन न हिलाता तो…
मिल्वौकी , अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर राजनीति चरम पर है। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को गोली लगने के बाद से बाइडन और उनका प्रशासन बैकफुट पर है। इस बीच हमले के बाद ट्रंप एक बार फिर सबके सामने आए हैं।दरअसल, मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के आखिरी दिन ट्रंप मंच पर छा गए। बटलर- पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान गोली लगने के बाद ट्रंप अपने दाहिने कान पर पट्टी बांधे हुए नजर आए। ट्रंप पर स्टेज पर आए तो ‘यूएसए, यूएसए’ के नारे लग रहे थे और राष्ट्रगान ‘गॉड ब्लेस अमेरिका’ बज रहा था।डोनाल्ड ट्रम्प ने इसके बाद औपचारिक रूप से 2024 में व्हाइट हाउस के लिए चुनाव लडऩे के आह्वान को स्वीकार किया। ट्रंप ने कहा, मैं पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं, आधे अमेरिका का नहीं, क्योंकि आधे अमेरिका के लिए जीतने से कोई जीत नहीं होती। इसलिए, आज रात मैं पूरे विश्वास के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आपके नामांकन को गर्व से स्वीकार करता हूं। 4 महीनों में हमें एक अविश्वसनीय जीत मिलेगी। हम सभी धर्मों, लोगों और पंथों के लिए शांति और समृद्धि का एक नया युग शुरू करेंगे।