जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट की आरे से राजकीय प्रथमिक विद्यालय उदयरामपुर नयावाद के विद्यार्थियों को स्वेटर व शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस दौरान बेहतर सामाजिक कार्यों के लिए आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट की ओर से चिकित्सक डा. मुकेश शर्मा मिर्चोडा को गिरधारी लाल आर्य स्मृति सम्मान दिया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय उदयरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षाविद्द महेशानंद ने देहरादून निवासी डा. मुकेश शर्मा मिर्चोडा को गिरधारी लाल आर्य स्मृति सम्मान 2024 से सम्मानित किया। कहा कि डा. मुकेश समाजसेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। वे देहरादून में निर्धन व मजबूर रोगियों का नि:शुल्क इलाज कर रहे है। जिससे गरीब व असहाय परिवारों को बेहतर मदद मिल रही है। कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज में रहने वाले असहाय लोगों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. सुरेंद्र लाल आर्य ने शिक्षा को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता की मुख्य चाबी है। ऐसे में समाज का शिक्षित होना अति महत्वपूर्ण है। डा. मुकेश ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग का महत्वपूर्ण योगदान है। कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने खानपान व आयुर्वेद के बल पर लंबा जीवन जिया है। इस मौके पर पीएल खंतवाल, शूरवीर खेतवाल, प्रमोद सिंह भारती, मीना भंडारी, दमयंती रावत, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।