जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट की ओर से राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को गर्म ऊनी स्वेटर वितरित की गई।
इस अवसर पर ट्रस्टी मनोरमा ढौंडियाल ने कहा कि ट्रस्ट जरूरतमंद छात्रों की सहायता के लिए हर समय तैयार रहता है। ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण कार्य लंबे समय से किया जा रहा है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा। विद्यालय प्रधानाध्यापिका हिमानी बहुगुणा ने ट्रस्ट की ओर से किए गए इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की जरूरतें पूरी होने पर वे अध्ययन में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इसलिए ऐसे कार्य जारी रहने चाहिए। इस दौरान शिक्षिका पुष्पा वर्मा, डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य, डॉ. मंजू कपरवाण, डॉ. ललन बुड़ाकोटी, सुदीप बौंठियाल, राजी नेगी और कृषपाल सिंह रावत सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।