ट्रस्ट ने 25 श्रमिकों को दिए कंबल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट की ओर से उदयरामपुर नयाबाद, पदमपुर, कौड़िया व झूला बस्ती में रहने वाले 25 श्रमिकों को कंबल वितरित किए गए। इस दौरान सदस्यों ने अन्य संस्थाओं से भी श्रमिकों के हित में कार्य करने की अपील की।
ट्रस्ट के सचिव कैप्टन पी एल खंतवाल (सेनि) व शिक्षक दीपक जदली के सहयोग से श्रमिकों को कंबल वितरित किए गए। शिक्षक दीपक जदली ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है, हमें अपनी आय का छोटा सा भाग दीन दु:खियों की सेवा में समर्पित करना चाहिए। ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि ट्रस्ट हमेशा ही सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाता आया है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा। इस दौरान मोहन सिंह भारती, बचन सिंह गुसाईं, शूरबीर खेतवाल, अजय नेगी व सुदीप बौंठियाल आदि मौजूद रहे।