जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल में आयोजित कार्यक्रम में भैरवनाथ जी एजुकेशन एवं कल्चरल ट्रस्ट ने मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की।
राजकीय इंटर कालेज कीर्तिखाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 11 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। वक्ताओं ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। बताया कि संस्था ने इससे पूर्व राजकीय इंटर कालेज मटियाली में भी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की थी। विद्यार्थियों को ट्रस्ट का सर्टिफिकेट व रामकृष्ण मिशन की पुस्तक भी वितरित की गई। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक बलवंत सिंह रावत, भगवंत सिंह रावत, जसवंत सिंह रावत, अंजू, अनिता रावत आदि मौजूद रहे।