जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट की ओर से बुधवार को ट्रस्ट से जुड़े और सेनि. अध्यापक मंगलानन्द ध्यानी का 80वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों ने उनके शिवराजपुर आवास पर पहुंचकर उन्हें महर्षि दयानंद सरस्वती स्मृति सम्मान से सम्मानित किया।
वक्ताओं ने कहा कि इंटर कालेज मोटाढ़ाक से शिक्षक पद से सेवानिवृत्ति के बाद वे उत्तराखंड नशाबंदी परिषद, समाज सेवा कल्याण समिति व डू समथिंग सोसाइटी से जुड़कर समाज सेवा कर रहे हैं। मौके पर मंगलानन्द ध्यानी ने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती का भारत में शिक्षा के विस्तार में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। कहा कि वे उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य, शंकर दत्त जोशी, शूरबीर खेतवाल, सुदीप बौंठियाल, राजेश्वरी ध्यानी व राहुल रिखाडी सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य मौजूद रहे।