देश की नई सरकार का रास्ता साफ हो गया है और प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी अपनी तीसरी पारी शुरू कर रहे हैं। निश्चित तौर पर इस बार बहुमत न होने के बाद सरकार बनाने को लेकर सवाल भी उठ रहे थे लेकिन एनडीए के सभी घटक दलों ने एक सुर में भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में मानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना। मोदी केबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हो गया है जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी, कैबिनेट मंत्री से लेकर राज्य मंत्रियों तक एक संतुलन बनाने की कोशिश की गई है। उत्तराखंड के लिए भी मोदी मंत्रिमंडल एक सुखद अवसर लेकर आया है जिसके तहत इस बार अल्मोड़ा -पिथौरागढ़ संसदीय सीट से तीसरी बार चुन कर आए अजय टमटा को मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है। हालांकि संभावनाएं इससे पूर्व यह लगाई जा रही थी कि शायद गठबंधन की सरकार होने के कारण उत्तराखंड को मोदी मंत्रिमंडल में इस बार स्थान न मिल पाए लेकिन सर्वविदित है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से हमेशा से ही एक खास लगाव रहा है। इससे पूर्व अजय भट्ट को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी जबकि उनसे पूर्व भी उत्तराखंड के कई नेता महत्वपूर्ण पदों पर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल रहे हैं। इस बार अजय टमटा को प्रतिनिधिमंडल में स्थान मिलना काफी अप्रत्याशित रहा क्योंकि चर्चाएं पौड़ी लोकसभा सीट से जीते अनिल बलूनी को लेकर जोरों पर थी और उन्हें राजनाथ सिंह का काफी करीब भी भी माना जाता था। बावजूद उसके उत्तराखंड को ऐसे मंत्रिमंडल में जिसमें पहले ही सरकार गठबंधन के भरोसे पर है स्थान मिलना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उत्तराखंड में तीसरी बार पांच कमल खिलाने वाले उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसे उत्तराखंड वासियों के लिए एक तोहफा ही माना जा सकता है। 2017 में इससे पूर्व भी मोदी मंत्रिमंडल में अजय टम्टा को कपड़ा राज्यमंत्री बनाया गया था। चारों सांसदों को पीछे छोड़ लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा सीट पर शानदार प्रदर्शन करने के साथ-साथ टम्टा को क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों का लाभ भी मिला है। यहां निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि न केवल उनके नेतृत्व में इस बार उत्तराखंड में पांचो लोकसभा सीट जीतने की हैट्रिक बनाई गई है बल्कि अधिकांश विधानसभा में भाजपा का वोट प्रतिशत भी बढ़ा है। उत्तराखंड को मोदी मंत्रिमंडल में स्थान मिलना मुख्यमंत्री धामी के कद को भी ऊंचा कर रहा है, जो यह साफ दर्शाता है कि केंद्रीय नेतृत्व एवं संगठन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्य से प्रभावित है।