ट्रस्ट ने सामाजिक कार्यों में खर्च किए दो लाख से अधिक
श्रीनगर गढ़वाल : स्व. चंद्रशेखर डोभाल शास्त्री स्मृति धर्मार्थ ट्रस्ट के तीन वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य ट्रस्टी पीबी डोभाल ने ब्योरा रखा। श्रीनगर के निजी होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्य ट्रस्टी पीबी डोभाल और डीपी घिल्ड़ियाल ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने के उद्देश्य से ट्रस्ट ने तीन साल के दौरान दो लाख 3 हजार 986 रूपये की सामाजिक कार्यों में खर्च किये हैं। जिसमें जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को किताबें, स्कूली फीस व्यय करना, गर्म कपडे, बच्चों के रचनात्मक एवं कलात्मक विकास के लिए प्रोत्साहन राशि सहित मेडिकल सहायता व अन्य सामाजिक कार्यों में मदद की गयी है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट आगे भी जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। (एजेंसी)