पृथ्वी का दोहन रोकने का प्रयास करें
श्रीनगर गढ़वाल : रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास में पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से पृथ्वी को सुरक्षित रखने के उपाय बताये। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रेखा उनियाल ने पृथ्वी को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरणा दी। कहा कि पर्यावरण संकट से हम सभी कहीं न कहीं प्रभावित हो रहे हैं। हमें पृथ्वी का दोहन रोकने का प्रयास करना चाहिए और पेड़ पौधे लगाना चाहिए। मौके पर स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (एजेंसी)