ट्यूबवेल खराब, पानी को तरस रहे वार्डवासी
ग्रास्टनगंज वार्ड नंबर एक में पिछले दो दिन से ठप है पेयजल आपूर्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत ग्रास्टनगंज वार्ड नंबर एक में पिछले दो दिन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। वार्डवासियों को पानी की तलाश में अन्य वार्डों की दौड़ लगानी पड़ रही है। हालत यह है कि शिकायत के बाद भी जल संस्थान इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।
ग्रास्टनगंज के करीब दो हजार परिवारों को सिद्धबली मार्ग स्थिति ट्यूबवेल से पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है, लेकिन पिछले दो दिन से ट्यूबवेल खराब पड़ा हुआ है। ऐसे में वार्डवासियों को पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वार्डवासियों का पूरा दिन केवल पानी की तलाश में ही बीत रहा है। सबसे अधिक परेशानी वार्डवासियों को मवेशियों के लिए पेयजल व्यवस्था करने में हो रही है। वार्डवासी राजेश थपलियाल, जय प्रकाश ध्यानी, रतन सिंह भंडारी, गंगा राम देवरानी, भरोसा नंद नैथानी ने बताया कि शिकायत के बाद भी जल संस्थान का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर झांकने तक नहीं पहुंचा। ऐसे में वार्डवासियों में भारी रोष बना हुआ है। कहा कि यदि जल्द समस्या का निराकरण नहीं होता तो वार्डवासी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।