रुद्रप्रयाग : तुंगनाथ घाटी के पर्यटक गांव सारी में पौराणिक लोक जागर, लोक नृत्य, मांगल गीत समेत लोक संस्कृति के सरंक्षण के लिए तुंग हिमालय कला शिक्षण एवं सृजन केंद्र का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने किया। जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट जागर, नर्वदा देवी मांगल गीत, मुरली सिंह जागर, वंदना देवी योगा, कविता देवी घरेलू चिकित्सा, सोहन लाल एवं रामरखी रिंगाल हस्त कला और खेलकूद प्रशिक्षण हर्ष मोहन नेगी की ओर से दिया जाएगा। संगीत शंकर भट्ट एवं वीडियो एवं एडिटिंग धर्मेन्द्र भट्ट एवं कैलाश रावत की ओर से किया जा रहा है। केंद्र के अध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी एवं सचिव कुलदीप नेगी ने बताया कि यह प्रशिक्षण क्षेत्र एवं राज्य के लिए एक विरासत के रूप में आगे बढ़ेगी। इस अवसर पर जिपंस प्रीति पुष्पाण, प्रधान अनीता देवी, क्षेपंस भरत नेगी, सरपंच देवेन्द्र सिंह, जयदीप नेगी, भरत भटट, रनदीप नेगी, ध्रुव पांडिया आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)