विकासनगर। मंगलवार रात हुई बारिश के चलते त्यूणी-मोरी-पुरोला मार्ग पर मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर आ गए। इसके कारण यह मार्ग करीब पांच घंटे बंद रहा। इससे हनोल मंदिर पहुंचे श्रद्धालु और पर्यटकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह दस बजे तक मार्ग को यातायात के लिए खोला जा सका। त्यूणी क्षेत्र में मंगलवार रात को भारी बारिश हुई। बारिश से क्षेत्र में गाड़ गदेरे उफान पर आ गए। बारिश के कारण सुबह तीन से पांच बजे के बीच चातरी गाड, हनोल शिवढाग, शटगधार, दारमीगाड पर जगह-जगह सड़क पर बोल्डर और मलबा आ गया। इससे जगह-जगह सड़क बंद हो गई। सुबह हनोल मंदिर से वापस आ रहे श्रद्धालु दिगंबर सिंह सैनी, शरण सिंह, सुशील कुमार ने प्रशासन को सड़क बंद होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रभारी तहसीलदार गंगा पेटवाल ने लोनिवि को तत्काल त्यूणी-मोरी रोड पर जेसीबी मशीन से मलबा और बोल्डर हटाने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने बताया कि दारमीगाड से लेकर चातरी गाड तक ज्यादा बारिश से जगह-जगह सड़क बंद हो गई थी। सुबह साढ़े आठ बजे से जेसीबी मशीन लगाकर दस बजे तक सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया। करीब पांच घंटे तक हनोल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं सहित पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।