सुरंग निर्माण से कम होगी देवप्रयाग से पौड़ी की 15 किमी. दूरी
नई टिहरी : पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने मंगलवार को कहा कि देवप्रयाग से मंडल मुख्यालय पौड़ी की दूरी निकट भविष्य में 15 किमी. तक कम हो जाएगी। जबकि दुगड्डा से सतपुली के बीच प्रस्तावित 7 किमी. सुरंग से यातायात काफी सुविधापूर्ण हो जाएगा। देवप्रयाग भ्रमण पर पहुंचे विधायक ने कहा कि जामलाखाल, बलमणा, कोलासू, विदाकोटी देवप्रयाग और ऐराड़ी, नाईं, लीई, धरी, पोखरी, कोठी देवप्रयाग तक सड़क निर्माण पूरा होने पर पौड़ी की दूरी देवप्रयाग से 43 से घटकर 28 किमी रह जाएगी। इससे ऋषिकेश, देहरादून, दिल्ली निवासी आसानी से पौड़ी पहुंच सकेंगे। जबकि पौड़ी विधानसभा क्षेत्र में रेलवे निर्माण से क्षतिग्रस्त देवप्रयाग पौड़ी मार्ग का 14 किमी और खंतूखाल, जनासू से बिलकेदार मार्ग का 12 किमी डामरीकरण हो रहा है। वहीं कुंडाधार, सबधारखाल मार्ग का 8 किमी और मरोड़ा डाडा नागराजा मार्ग के साढ़े 3 किमी. सड़क के डामरीकरण को भी बजट मंजूर हो चुका है। (एजेंसी)