चीनी मिल की टरबाइन खराब,चीफ इंजीनियर को बंधक बनाया
काशीपुर। चीनी मिल में गन्ना किसानों ने चीनी मिल की टरबाइन खराब होने और घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान किसानों ने चीनी मिल के चीफ इंजीनियर को बंधक भी बना लिया। मिल के जीएम से भी किसानों की नोकझोंक हुई। जीएम के जल्द मिल को दुरुस्त करने का आश्वासन देने पर किसान शांत हुए। बाजपुर चीनी मिल की टरबाइन शुक्रवार देर शाम से खराब हो गई। इससे गन्ना किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को समस्या का समाधान नहीं होने पर किसानों ने चीनी मिल में जमकर हंगामा किया। किसानों ने चीनी मिल के चीफ इंजीनियर नारायण सिंह को बंधक बना लिया। सूचना पर चीनी मिल के जीएम हरवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। जहां किसानों और चीनी मिल के जीएम के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। किसानों ने जल्द टरबाइन को दुरुस्त करने की मांग की। साथ ही किसानों ने चीनी मिल प्रशासन पर घटिया सामग्री का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान किसान नेता विजेंद्र डोगरा ने कहा कि चीनी मिल की टरबाइन खराब पड़ी है। ऐसे में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने कहा कि यदि अधिकारी समय से चीनी मिल को दुरुस्त नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे अधिकारियों का वेतन काट लेना चाहिए या फिर किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति की जानी चाहिए। जिससे चीनी मिल बेहतर तरीके से चल सके। वहीं जीएम ने कहा कि चीनी मिल को दुरुस्त कर लिया गया है और टरबाइन के इंजीनियर को बुलाया गया है। जल्द ही मिल को बेहतर तरीके से चलाया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि चीनी मिल बेहतर तरीके से काम कर रही है और बगास भी भारी मात्रा में बच रही है। जिसके लिए टेंडर भी कर दिए गए हैं। जीएम के आश्वासन पर किसान शांत हुए।