श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़, कुछ ही देर में एक आतंकी ढेर, तीन सुरक्षाकर्मी घायल
जम्मू, एजेंसी। सुरक्षाबलों ने ग्रीष्मकालीन राजधानी में एक बड़ी आतंकी वारदात को नाकाम बनाते हुए उसे अंजाम देने आए तीन आतंकियों को मलूरा में घेर रखा है। आतंकियों से जारी मुठभेड़ में एक असिस्टेंट कमांडेंट और सीआरपीएफ का एक सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल समेत तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। इस दौरान एक आतंकी के मारे जाने की सूचना भी है, लेकिन देर शाम तक पुलिस ने इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सोमवार दोपहर को पता चला कि आत्मघाती आतंकियों का एक दस्ता श्रीनगर शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है। ये आतंकी श्रीनगर-बांडीपोर मार्ग पर मलूरा में छिपे हुए हैं। पुलिस ने उसी समय सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर मलूरा में घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि तलाशी लेते जवान जब आतंकियों के ठिकाने की तरफ बढ़ रहे थे तो आतंकियो ने उन पर फायरिंग कर दी। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। इसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई।
मौके पर मौजूद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकियों को बार-बार सरेंडर कने को कहा जा रहा है, लेकिन वे लगातार फायरिंग कर रहे हैं। उनके ठिकाने के साथ सटे मकानों से कई लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का एक असिस्टेंट कमांडेंट, सीआरपीएफ का सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल भी गोली लगने से जख्मी हो गया हैं। गोली उसके बाजू में लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहरहाल, देर शाम तक आतंकियों के खिलाफ आपरेशन जारी था।