सोलानी की पैचिंग से बीस गांवों को बाढ़ का खतरा
रुड़की। मौहम्मदपुर बुजुर्ग, डौसनी, रजबपुर, मखियाली कलां, मखियाली खुर्द, जैनपुर, लादपुर, गढ़ी, संघीपुर, रणसूरा और मुबारिकपुर समेत लक्सर के करीब बीस गांव सोलानी नदी के किनारे पर बसे हैं। यहां के कुछ ग्रामीणों ने लक्सर विधायक मौहम्मद शहजाद से शिकायत की थी कि मौहम्मदपुर बुजुर्ग के पास रेलवे ने नदी के बीच पत्थरों की पैचिंग बनाई है। इससे नदी में पानी आने पर रुकावट के कारण इन गांवों को बाढ़ आने की संभावना है। विधायक ने जिला प्रशासन को इससे अवगत कराया था। बुधवार को डीएम के निर्देश पर लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने सिंचाई विभाग की विशेषज्ञ टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञ टीम ने भी पैचिंग की वजह से नदी के पानी के प्रवाह में रुकावट आने के साथ ही ग्रामीणों की ओर से जताई गई बाढ़ की आंशका की भी पुष्टि की।