पुरानी पेंशन बहाली को आज चलेगा ट्वीटर ट्रेंड अभियान
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक राष्ट्रीय ट्वीटर ट्रेंड अभियान चलाया जाएगा। गढ़वाल मंडल महासचिव नरेश कुमार भट्ट ने बताया कि इस ट्वीटर ट्रेंड अभियान से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री, सांसदों, विधायकों को टैग किया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार को पुरानी पेंशन बहाली मांग की गम्भीरता को देखते हुए शीघ्र कर्मचारियों के हित में पेंशन बहाल करनी होगी। इस मौके पर महासचिव ने रुद्रप्रयाग में मोर्चे के समस्त पदाधिकारियों को उक्त तिथि को राष्ट्रीय ट्वीटर ट्रेंड अभियान को सफल बनाने की अपील की। मोर्चे के पदाधिकारियों में शंकर भट्ट, रणवीर सिंह सिंधवाल, अंकित रौथाण, अंकुश नौटियाल, अंकित रावत, अतुल शाह, नीलम बिष्ट, शशि चौधरी, देवेश देवशाली, सन्दीप रावत, उमेश गार्ग्य, रणजीत शाह, दुर्गाप्रसाद भट्ट, प्रदीप रावत, अमित नेगी, कमल नेगी, गिरिजेश सेमवाल, कैलाश गार्ग्य, अजय भट्ट, प्रवीण घिल्डियाल, अवतार सिंह, मनमोहन गुसाईं, गजेंद्र राणा मौजूद रहे।