गबन मामले में फरार दो आरोपी धरे
चमोली। एटीएम में धनराशि डालने के नाम पर करोड़ों रुपये के गबन के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तीन मार्च को कैश मैनेजमेंट सर्विस (सीएमएस) इंटर प्राइवेट लिमिघ्टेड के अधिकारियों की ओर से गोपेश्वर थाने में तहरीर दी गई कि उनकी कंपनी उत्तराखंड के बैंक एटीएम में पैसे डालने का काम करती है। चमोली जनपद में गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में स्थित एटीएम में पैसे डालने का काम कर्मचारी देवराज, आशीष और जोगेंद्र को सौंपा गया था। बीते 28 फरवरी को कंपनी के अडिटर की ओर से किए गए अडिट में गोपेश्वर व चमोली स्थित विभिन्न एटीएम में 1 करोड़ 77 लाख 62 हजार रुपये कम पाए। कहा गया कि इन तीनों कर्मचारियों द्वारा हेराफेरी कर करोड़ों की धनराशि का गबन किया गया है।
तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामला पंजीत कर इसकी विवेचना शुरु की। तीन आरोपियों को 4 मार्च को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि दो अन्य आरोपी पंकज कुमार, निवासी ग्वालदम और अभिषेक, निवासी सिमली को सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया।मंगलवार को उन्हें न्यायालय में ले जाने के बाद जेल भेज दिया गया है।