चोरी की योजना बना रहे दो आरोपी धरे
हरिद्वार। चोरी की योजना बना रहे दो आरोपियों को रानीपुर पुलिस ने धर दबोचा है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और एक रेहड़ा बरामद किया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस टीम ने पायल सिनेमा के पास रेहड़े समेत दो लोगों को पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। बिष्ट ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम इसराइल निवासी अहबाबनगर, साहिल निवासी मंडी का कुआं फकीरों वाली गली मोहल्ला मैदानियान ज्वालापुर बताया जबकि छोटन निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर को जल्द पकड़ लिया जाएगा। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।