चोरी के सामान सहित कार सवार दो आरोपी गिरफ्तार
विकासनगर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सप्ताह पूर्व बंद घर में हुई चोरी के मामले का थाना पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो शातिर कार सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने घर में घुसकर चोरी का मुकदमा तरमीम कर दिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। शांति देवी पत्नी रमेश दत्त घिल्डियाल, निवासी विवेक विहार राजारोड सेलाकुई 16 जून को अपनी बेटी के जन्मदिन पर देहरादून गयी थी। 17 जून को पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर के ताले टूटे पड़े हैं। सूचना पर शांति देवी अपने बेटे संदीप घिल्डियाल के साथ वापस घर लौटी तो देखा कि घर के ताले टूटे पड़े थे। घर में आलमारी की तिजोरी से गले की चेन, टॉप्स, सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के और 10 हजार रुपये की नगदी गायब मिली। 18 जून को संदीप घिल्डियाल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने एसओजी के साथ चार टीमें गठित कर घटना के दिन से आने जाने वाले वाहनों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ सर्विलांस का सहारा लिया। सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पुलिस को हरियाणा नंबर की एक कार मिली। जांच में कार का प्रयोग करने वालों में अशोक कुशवाह पुत्र रामबाबू कुशवाह, निवासी प्रशांत एन्क्लेव बापरौला विहार थाना रनौलानई दिल्ली और जितेंद्र पुत्र कामता प्रसाद निवासी बरखेडा थाना करावली जिला एटा मैनपुर यूपी हाल निवासी दीप विहार, लालकुआं गाजियाबाद यूपी का नाम सामने आया। 26 जून को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान राजारोड सेलाकुई में हरियाणा नंबर की कार को पकड़ अशोक और जितेंद्र को दबोच लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई नगदी में से सात हजार दो सौ रुपये और जेवरात आदि बायांखाला में एक खंडर से बरामद किये। मामले का खुलासा करते हुए सीओ प्रेमनगर दीपक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसओ विनोद सिंह राणा, एसओजी ओमकांत, एसआई प्रवेश रावत, कांस्टेबल संजय, धीरज, ब्रजपाल, मनोज, दीपक चौहान, एसओजी के सिपाही नवनीत नेगी, सोनी कुमार, मनोज, जितेंद्र आदि शामिल रहे।