नई टिहरी : नरेंद्रनगर थाना पुलिस ने बीती देर शाम नशे के दो बड़े तस्करों को 16 लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सहारनपुर से स्मैक लाकर पहाड़ों में बेचने का काम कर रहे थे। स्मैक परिवहन करने लिए प्रयुक्त किये जाने वाले दुपहिया वाहन को भी पुलिस ने सीज किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गई है। नरेंद्रनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल में एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में सीएम पुष्कर सीएम धामी के उत्तराखंड की भूमि को ड्रग मुक्त करने के अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसके तहत बीती देर शाम को नरेंद्रनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने दो बड़े नशा तस्करों को धर दबोचा। नरेंद्रनगर थाने व सीआयू की संयुक्त टीम ने नियमित चेकिंग के दौरान आरोपी 23 वर्षीय जुबैर पुत्र मुकरीम निवासी ग्राम ताताहेड़ी थाना गंगोह जनपद सहारनपुर (यूपी) और सहारनपुर जनपद निवासी 24 वर्षीय सलमान पुत्र शमशाद अवैध रूप से तस्कर किये जा रहे 55.40 ग्राम स्मैक के साथ नरेन्द्रनगर क्षेत्र में गुजराड़ा डागर तिराहा के पास से रात्रि में गिरफ्तार किया है। तस्कर की जा रही स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 16 लाख रुपये आंकी गइ है। आरोपी जिस दुपहिया वाहन से स्मैक तस्कर कर रहे थे। उसे भी पुलिस ने सीज किया है। प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बताया कि आरोपियों को इसके बाद न्यायलय में पेश किया जायेगा। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्रनगर थाना संजय मिश्रा सहित नवल किशोर, भगवती प्रसाद, राजकुमार, अमन आदि पुलिस कर्मियों सहित सीआईयु की टीम शामिल रही। (एजेंसी)