विकासनगर। पछुवादून में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गांजा और स्मैक के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सेलाकुई थाना पुलिस ने शनिवार देर रात को चेकिंग के दौरान शिवनगर बस्ती जाने वाले रास्ते पर पुरानी पुलिस चौकी के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था घूमते हुए पाया। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में आ गया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो किलो 607 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान हीरा साहनी निवासी सेलाकुई थाना क्षेत्र के तौर बताई। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी को जज के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है, जबकि उसके अन्य साथी रोशन साहनी की तलाश की जा रही है। दूसरी ओर सहसपुर थाना पुलिस ने नशे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार देर रात को सहसपुर-सभावाला मार्ग पर चेकिंग की। सभावाला मार्ग के पास पुलिस को एक व्यक्ति के पास से 6.83 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी अब्दुल रहमान निवासी सहसपुर थाना क्षेत्र के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।