चोरी की ई-रिक्शा के साथ दो आरोपी दबोचे, चाकू बरामद
काशीपुर। पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ई-रिक्शा बरामद कर ली है। आरोपियों के कब्जे से एक-एक अदद चाकू भी बरामद हुआ है। मोहल्ला विजयनगर नईबस्ती निवासी अशरफ ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 मार्च 2024 को अपने परिवार के साथ अपने किराये के ई-रिक्शा से ईद का सामान लेने बाजार गया था। वापस आकर देखा तो उसकी ई-रिक्शा गायब थी। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की शिनाख्त की। एक सूचना के आधार पर बांसफोड़ान चौकी प्रभारी सुनील सुतेडी ने मंगलवार रात पुलिस टीम के साथ दबिश देकर मोहल्ला महेशपुरा शकील अहमद पुत्र जमीर अहमद व ग्राम मिस्सरवाला निवासी असलम पुत्र अली मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ई-रिक्शा भी बरामद कर ली है। उनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों का आर्म्स एक्ट में चालान कर दिया है।