वन तस्करी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार, छह फरार

Spread the love

रुद्रपुर। तस्करों ने रनसाली रेंज में चार सागौन के पेड़ काट दिए। पुलिस ने वन तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रनसाली रेंजर प्रदीप कुमार धौलाखण्डी ने बताया कि ग्राम टुकड़ी निवासी भगत सिंह और पहसैनी निवासी इकबाल सिंह को चार सागौन के वृक्ष काटने में गिरफ्तार किया है। जबकि दर्शन सिंह, गुरमेज सिंह, छिंदर सिंह निवासी पहसैनी, हरजिंदर सिंह, मंजीत सिंह, हरचंद सिंह निवासी टुकड़ी फरार हैं। रेंजर प्रदीप कुमार ने बताया कि तस्करी का मुख्य आरोपी दर्शन सिंह है जो अपने बेटे गुरमेज सिंह और छिंदर सिंह के साथ मिलकर आस-पास के गांवों के युवकों को लालच देकर तस्करी में शामिल करता है तथा जंगल से पेड़ काटकर तस्करी करता है। रेंजर ने बताया कि दर्शन सिंह व उसके दोनों पुत्रों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, लेकिन वन विभाग की टीम के हत्थे नहीं चढ़े हैं। टीम में रेंजर प्रदीप कुमार के अलावा डिप्टी रेंजर नवल कपिल, वन दरोगा राकेश पंत, भूपाल देव, खुशाल सिंह फर्त्याल, नरेंद्र पाण्डे, जमुना दत्त जोशी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *