शातिर चोर समेत दो आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने एक शातिर चोर समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया है। बीती रात्रि पैगा चौकी पुलिस ने मानपुर तिराहे पर एक युवक को पकड़कर तलाशी ली। उसके पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम सुशील शर्मा उर्फ डिम्पल पुत्र स्व़ छोटेलाल शर्मा निवासी वार्ड नं0 2 आजाद नगर थाना ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर बताया। उसने बताया कि वह चोरी व लूट के मामले में सिडकुल व ट्राजिंट कैम्प से जेल जा चुका हूँ। उसने बताया कि वह आज भी यहां फैक्ट्रियों में चोरी करने आया था। पकड़े गये युवक की पहचान खड़कपुर देवीपुरा निवासी राम सिंह उर्फ मुलायम पुत्र हरबंश सिंह बताया। उसने बताया कि वह अपनी नानी के घर रहता है तथा तमंचा शौक में रखता है और फैक्ट्रियों में चोरी करने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी का 3ध्25 आर्म्स एक्ट में चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एएसआई सोमवीर सिंह हमराही कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह व गणेश सिंह, महेन्द्र सिंह, जितेन्द्र नेगी, प्रशांत नेगी शामिल रहे।