नगर निगम में 96 लाख से ज्यादा का गबन करने के दो आरोपी गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार नगर निगम में लाखों रुपये के गबन व घोटाले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मास्टरमाइंड लेखा लिपिक पंकज रावत, सुमिता देवी व अभियुक्त कुलदीप सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। जिसके चलते पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही थी। गुरुवार को टीम ने अहसान पुत्र अकबर निवासी आमपड़ाव थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल व नीरज रावत पुत्र सुरेन्द्र सिहं निवासी सिताबपुर थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि हाल ही में 96.35 लाख रुपये के घोटाले में भी मास्टर माइंड लेखा लिपिक पंकज रावत समेत सात लोगों के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में तत्कालीन नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी ने पंकज रावत, ठेकेदार एहसान अहमद, नीरज रावत, अहसान, राजपाल सिंह, सुमिता देवी और रमेश चंद्र चौधरी के खिलाफ तहरीर दी थी। इन लोगों ने 23 चेकों के माध्यम से 96.35 लाख रुपये का भुगतान प्राप्त किया जिसकी पूर्व में विभागीय जांच सहायक नगर आयुक्त कर चुके हैं। जांच रिपोर्ट में नगर निगम के खातों से 96,34,860 रुपये की धनराशि के अवैध रूप से भुगतान होने की पुष्टि हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि अभियुक्त अहसान व नीरज रावत फरार चल रहे थे। चूँकि प्रकरण सरकारी धन के गबन से सम्बन्धित था जिस कारण अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस के लिये चुनौती बनी हुई थी।