बुजुर्ग दंपत्ति से लूट मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी
लूटी गयी नकदी, जेवरात व मोटरसाईकिल बरामद
हरिद्वार। बीते शनिवार को बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लकसर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी रकम व जेवरात सहित घटना में प्रयुक्त बाईक भी पुलिस ने बरामद की है। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए का नकद पुरूस्कार देने की घोषणा की है।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी डा़योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शनिवार की दोपहर दवा लेने के बहाने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की दयानंद नगरी निवासी आयुर्वेदिक चिकित्सक राजेंद्र अग्रवाल के घर में आए बदमाशों ने डा.अग्रवाल की आंखों में मिर्च झोंककर बाथरूम में बंद कर दिया था और उनकी पत्नि को डरा धमकाकर घर में रखी 2 लाख 93 हजार की नकदी, नेकलेस व टप्स आदि जेवरात लूट लिए थे। घटना के खुलासे के लिए पुलिस व सीआईयू टीमों का गठन किया गया। बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस टीमों ने पीड़ित दंपत्ति व आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ सीसीटीवी फुटेज की जांच में दो संदिग्धों के प्रकाश में आने पर मुखबिर की सूचना पर एक्कड़ गांव के निकट से शहजाद व राशिद अली निवासी सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शहजाद के यूकेडी का जिला महासचिव होने की जानकारी भी सामने आयी है। शहजाद डा.अग्रवाल को पहले से जानता था और अकसर उनसे दवा लेने आता था। कर्ज चुकाने के लिए शहजाद ने राशिद अली के साथ मिलकर अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति को लूटने की योजना बनायी। 29 नवंबर को भी दवा लेने के बहाने शहजाद व राशिद घटना को अंजाम देने के इरादे से डा.अग्रवाल के घर आए थे। लेकिन उस दिन डा.अग्रवाल के पड़ोस में शादी में जाने तथा घर में उनकी पत्नि के अकेले होने की वजह से जायजा लेकर लौट गए थे। इसके बाद 4 दिसम्बर को योजना के अनुसार दोनों दोबारा आए और लूटपाट कर फरार हो गए।
पुलिस टीम में एएसपी एवं सीओ ज्वालापुर रेखा यादव, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी, एसएसआई नितेश शर्मा, रेल चौकी प्रभारी एसआई प्रवीण रावत, बाजार चौकी प्रभारी आनन्द मेहरा, एसआई शेख सद्दाम, कांस्टेबल प्रेम व रोहित, सीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू हरिद्वार शाखा प्रभारी एसआई रणजीत तोमर, हेडकांस्टेबल सुन्दर सिंह, कांस्टेबल हरवीर, विवेक, पदम, वसीम, मनोज आदि शामिल रहे।