सील पड़ी फार्मा कंपनी में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

-चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी और एक अन्य आरोपी अभी फरार
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एनसीबी की ओर से सील की गई फार्मा कंपनी में हुई लाखों की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दिवाली की छुट्टियों का फायदा उठाकर फैक्टरी में सेंध लगाई थी। आरोपियों से करीब पांच लाख की कीमत का माल बरामद हुआ है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं, चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी और एक अन्य आरोपी फरार है।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मामला जेआर फार्मास्यूटिकल कंपनी का है। 21 अक्तूबर को कंपनी प्रबंधन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने कंपनी का ताला तोड़कर अल्युमिनियम डाई, गाइड वायर, मोटर, पीतल फीडर, डाई पंच आदि सामान चोरी कर लिया है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर एक टीम आरोपियों की तलाश में लगाई गई। इसी बीच 23 अक्तूबर को जब टीम आईएमसी चौक के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक ई-रिक्शा आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर चालक मोड़कर भागने लगा। तभी उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर ई-रिक्शा से चोरी का सामान बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आसिफ निवासी थाना किला, जिला आगरा यूपी हाल दिल्ली वालों की बिल्डिंग रोशनाबाद थाना सिडकुल, फैजान निवासी गली नंबर 5 शीतलगान थाना रामगढ़, जिला फिरोजाबाद यूपी हाल निकट जामा मस्जिद रोशनाबाद थाना सिडकुल बताए।
एसओ ने बताया कि दोनों ने कबूल किया कि 18 अगस्त की रात करीब एक बजे उन्होंने अपने साथी शाहरुख निवासी दौड़बसी पठानपुरा, रोशनाबाद थाना सिडकुल के साथ मिलकर एआर फार्मास्यूटिकल्स कंपनी की दीवार फांदकर चोरी की थी। चोरी किया गया सामान उन्होंने राजकुमार कबाड़ी, मालिक महादेव इंटरप्राइजेज, डेंसो चौक रोशनाबाद को बेचा था। बाकी अन्य सामान उन्होंने उसी दिन कंपनी के पीछे झाड़ियों में छुपा दिया था, जिसे वे 23 अक्तूबर को ई-रिक्शा से राजकुमार कबाड़ी को बेचने जा रहे थे। आरोपियों से केबल, इनवर्टर, छोटा ट्रांसफार्मर, अल्युमिनियम डाई, हीटर टैंक, प्रिंटिंग ड्रम, वाइब्रेटर कंट्रोलर, फॉयर प्लंच, वाल्व, गियरबॉक्स, इंजेक्शन डाई, ट्रांसफार्मर व अल्युमिनियम गाइड आदि करीब पांच लाख रुपये की कीमत का सामान बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *