1 अगस्त से होगी ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : डाक विभाग नए भारत के लिए डिजिटल भारत विषय पर ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। विजेताओं को डाक विभाग की ओर से पुरस्कार भी दिए जाएंगे।यह प्रतियोगिता 1 अगस्त से 31 अक्तूबर तक होगी।
पौड़ी मंडल के डाक अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि स्कूलों-कॉलेजों में डाक विभाग अभियान चलाकर युवाओं को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जागरूक कर रहा है। बताया कि इस पत्र लेखन प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते है। पहला वर्ग 18 वर्ष तक व दूसरा वर्ग 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का होगा। बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी ए फोर साइज पेपर में 1 हजार शब्द व अंतरर्देशीय पत्र में 5 सौ शब्दों में हिंदी, अंग्रेजी व स्थानीय भाषा में हाथ से लिखकर पत्र प्रधान डाकघर या ब्रांच पोस्टमास्टर के माध्यम से भेज सकते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित श्रेष्ठ पत्रों में पहला स्थान हासिल करने वाले को 50 हजार, दूसरा स्थान पाने वाले को 25 हजार व तीसरे स्थान वाले को 10 हजार की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।