मेट्रोमोनियल साइट पर दून के युवक से ढाई लाख ठगे
देहरादून। मेट्रोमोनियल साइट पर जालसाज युवती ने दून निवासी व्यक्ति को शादी का झांसा देकर 2़52 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी युवती ने खुद को दून का स्थाई निवासी और हाल में बेंगलुरू में नौकरी करने की जानकारी दी। तहरीर पर आरोपी युवती के खिलाफ गढ़ी र्केट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर र्केट सम्पूर्णानंद गैरोला ने बताया कि रचित गुप्ता निवासी राजेंद्रनगर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने शादी के लिए जीवन साथी पोर्टल पर अपना प्रोफाइल बनाया हुआ था। वहां अंजना सेठी नाम की युवती से उनका प्रोफाइल मैच हुआ तो व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई। अंजना सेठी ने अपनी उम्र 38 वर्ष बताई। कहा कि वह देहरादून की रहने वाली है और बेंगलुरू में नौकरी करती है। बताया कि उसकी बड़ी बहन अनीता सेठी और कविता सेठी हैं। वह दोनों देहरादून में रहती हैं। महिला ने खुद को अविवाहित बताते हुए आकर्षक फोटो लगाया हुआ था। पीड़ित से बातचीत में उसने शादी के लिए हामी भर दी। कहा कि उसके माता पिता नहीं है और वह बेंगलुरू में कलसेंटर में नौकरी करती है। अंजना ने उससे मिलने और शादी की बात पक्की करने के लिए दून आने की बात कही। इसके बाद रचित गुप्ता से दून आने और वापस जाने के लिए फ्लाइट टिकट के 41 हजार रुपये, बेंगलुरू से इंगेजमेंट रिंग और एक अन्य गहना खरीदने के लिए अलग से रकम मिली। महिला ने रचित से अपने दिए बैंक खातों और ई वलट में पांच अप्रैल तक 2़52 लाख रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद उसने रचित का फोन उठाना बंद कर दिया। बाद में पीड़ित ने उसके खाते की जानकारी निकलवाई। इस दौरान पता लगा कि उसके साथ फर्जीवाड़ा किया गया है। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।