काशीपुर में ढ़ाई कुंतल सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ा
काशीपुर। केंद्रीय व राज्य प्रदूषण बोर्ड, प्रशासन और नगर निगम की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने दो दुकानों समेत चार स्ट्रटी वेंडरों से 2़78 कुंतल सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया। टीम ने सभी का चालान कर 2़08 लाख रुपये का जुर्माना वसूला।बुधवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक अधिकारी एके त्रिपाठी के नेतृत्व में मछली बाजार में छापेमारी की। टीम को नीरज कुमार के प्रतिष्ठान से करीब 20 किलो प्लास्टिक की डिस्पोजल थालियां मिलीं। टीम ने उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बाद टीम मेन बाजार पहुंची। टीम ने गौरव माहेश्वरी की दुकान से 2़55 कुंतल प्लास्टिक के कैरी बैग बरामद कर एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला। जबकि चार स्ट्रीट वेंडरों से 3़9 किलो पलीथिन बरामद की। टीम ने चारों वेंडरों पर आठ हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इधर, टीम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर चले गए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक अधिकारी त्रिपाठी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में तहसीलदार युसूफ अली, पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी, सहायक नगर आयुक्त वाईएस राठी आदि रहे।