रुड़की()। पुलिस ने मंगलवार रात को सिरचंदी गांव के एक मकान से करीब ढाई कुंतल संदिग्ध मांस और कटान के उपकरण बरामद किए। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि पांच अन्य लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने के साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। मंगलवार रात को पुलिस ने अवैध मांस कटान की सूचना पर सिरचंदी गांव में छापेमारी कर 265 किलो संदिग्ध मांस बरामद कर लिया है। पुलिस को देख आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध कटान में संलिप्त एक आरोपी को वहीं पकड़ लिया। जबकि उसके पांच अन्य साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने फरार आरोपियों को चिन्हित कर शाहनजर, शाह अजहर, शहनवाज, शादाब व उस्मान निवासी सिरचंदी और गिरफ्तार आरोपी बिलाल निवासी सिरचंदी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि जबकि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।