काशीपुर। एक फाइनेंस कंपनी ने लोन की राशि का ढाई गुना रकम वसूलने के बाद भी खाता बंद नहीं किया। आरोप है कि कंपनी के संचालक और रकम की मांग कर धमका रहे हैं। तहरीर पर पुलिस ने बैंकिंग कंपनी के संचालकों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। सुभाषनगर निवासी रोहित पुत्र रमेश चंद्र ने पुलिस को तहरीर में कहा है कि कुछ माह पूर्व चामुंडा कांपलेक्स में श्रीराम फाइनेंस कंपनी चलाने वाले विशाल कश्यप, दीपक शर्मा व पूर्णिमा शर्मा ने उसे बताया गया कि एक कंपनी चलाते हैं। यहां लोन पर बहुत कम ब्याज पड़ता है। इन लोगों ने लोन देने के लिए उससे हस्ताक्षरयुक्त पांच ब्लैंक चेक और एक चेक गारंटर मोहित का भी 20,000 रुपये का ले लिया। रोहित ने बताया कि उसने 3.90 लाख रुपये का लोन लिया था। अब तक 10.56 लाख रुपये से अधिक अदा किए जा चुके हैं। फिर भी उसका खाता बंद नहीं हुआ है। न ही उसके पांच ब्लैंक चेक, स्टांप व गारंटर का चेक वापस कर रहे हैं। आरोप है कि चेक मांगने पर दीपक शर्मा ने पांच लाख रुपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने दपंति समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।