डाक्टरों के साथ मारपीट के आरोप में दो गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला अस्पताल में तैनात डाक्टरों के साथ मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी हॉस्टल स्वामी और उसके सहकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस को नामजद तहरीर दी गई थी। हॉस्टल स्वामी और अन्य पर जिला अस्पताल के चार डाक्टरों के साथ मारपीट करते हुए नामजद तहरीर पुलिस को सौंपी गई थी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं मारपीट के मामले के विरोध में बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी का भी डाक्टरों ने बहिष्कार किया था। बुधवार को अस्पताल पहुंचे मरीजों को भी खासी परेशानियां उठानी पड़ी थी। पौड़ी के डीएम ने भी इस पूरे मामले की रिपोर्ट सीएमओ से मांगी हुई है। हॉस्टल में मारपीट को लेकर डा. राहुल सैनी ने नामजद तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया था कि आरोपी रात में लाठी डंडों के साथ हॉस्टल में घुसे व डाक्टरों के साथ मारपीट की और गाली गलौच करने सहित जान से मारने की धमकी दी। जिस पर आरोपी गुंजन और उनकी पत्नी सहित छह -सात अज्ञात लोगों के विरुद्ध पौड़ी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पौड़ी के कोतवाली प्रभारी विनोद गुंसाई ने बताया है कि पुलिस ने जिला अस्पताल पौड़ी में डाक्टरों के मारपीट के मामले में हॉस्टल स्वामी गुंजन नेगी और उनके सह कर्मी प्रवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई जारी है।