ओएनजीसी में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ओएनजीसी में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पांच-पांच हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर ने बताया कि मामले में 18 अगस्त को कोटद्वार निवासी उजागर सिंह की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उमराव नगर निवासी अमित रावत व मोथारोवाला देहरादून निवासी अविनाश चमोली ने उन्हें ओएनजीसी में पक्की नौकरी दिलवाने की बात कही थी। इसके लिए उन्होंने एक लाख 72 लाख रुपये लिए। बताया कि रकम लेने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगें। लेकिन, अविनाश व अमित ने उनसे संपर्क ही बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। लेकिन, वह हत्थे नहीं चढ़ रहे थे। सोमवार को दोनों आरोपियों को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। बताया कि दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।