ड्रिंक एंड ड्राइव में दो गिरफ्तार
नई टिहरी : थाना घनसाली पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव में दो वाहन चालकों को गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया है। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष घनसाली संजीव थपलियाल ने बताया कि एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत थाना घनसाली पुलिस ने बीती रात कार चालक विकास राणा पुत्र राम सिंह राणा, निवासी घनसाली और स्कूल बस चालक गोविंद सिंह पुत्र सुंदर सिंह, निवासी चमियाला घनसाली को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। (एजेंसी)