धनराशि वसूलने पर दो गिरफ्तार

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जा रहे ट्रकों से संयुक्त यातायात समिति (रजि.) के नाम पर धनराशि वसूलने पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 3500 रूपए की धनराशि भी बरामद की गई है।
कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि गुरूवार को गश्त के दौरान जब पुलिस टीम सिद्धबली बैरियर के समीप पहुंची तो वहां कुछ लोग ट्रकों को रोक कर उनकी रसीद काटकर पैसा वसूलते नजर आए। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो-तीन लोग इधर-उधर चले गए, जबकि दो को पुलिस ने दबोच लिया। दबोचे गए व्यक्ति ने स्वयं को नजीबाबाद रोड निवासी दिनेश सिंह व सुशील बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उनके कब्जे से संयुक्त यातायात समिति (रजि.) की रसीद बुक व 3500 रूपए की नकदी बरामद हुई। बताया कि समिति के अध्यक्ष राकेश भट्ट से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि समिति का उक्त दोनों से कोई मतलब नहीं है। दोनों का कहना था कि वे नई यूनियन बनाने के लिए कोष एकत्र कर रहे थे। इसलिए उन्होंने समिति पदाधिकारियों की जानकारी के बिना रसीद काटनी शुरू कर दी। बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *