जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कुछ दिन पूर्व सिम्मलचौड़ स्थित एक दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने दो चारों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरों के पास से चोरी किया गया सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व सिम्मलचौड़ स्थित एक दुकान में चोरी की घटना हुई थी। मामले में दुकान स्वामी शुभम बेदवाल की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। उन्होंने बताया था कि कुछ दिन पूर्व रात के समय वह दुकान में ताला लगाकर देहरादून किसी कार्य से चले गए थे। अगले दिन जब वह दुकान में लौटे तो शटर का ताला टूटा हुआ था। साथ ही दुकान के भीतर से नगदी, लैपटाप व अन्य सामान गायब था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर निवासी इसरार उर्फ गुड्डू व हरिकिशन को गिरफ्तार किया है।