साइबर धोखाधड़ी में एयरपोर्ट से दो गिरफ्तार, 4 लाख रुपये व गैजेट जब्त

Spread the love

कोलकाता ,। महानगर के कोलकाता हवाई अड्डे पर साइबर धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 4 लाख रुपये नकद, गैजेट जब्त हुए है। कोलकाता पुलिस के साइबर अपराध प्रभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66सी/66डी और भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 61(2), 318(4), 336(2), 336(3), 338 और 340(2) के तहत उक्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के नाम सिद्धार्थ दोशी और शिव कुमार सोनकर है। इन्हें कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दबोचा गया।
दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद, उनके आवासों पर तलाशी ली गई। सिद्धार्थ दोशी कालीघाट पुलिस थाना के अंतर्गत स्वातिक अतुल्य अपार्टमेंट, फ्लैट 2डी, 192ए हरीश मुखर्जी रोड का निवासी हैं। उनके परिसर में छापेमारी के दौरान, पुलिस ने दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, विभिन्न बैंकों के पांच डेबिट कार्ड और 4 लाख नकद बरामद किए। सभी वस्तुओं को उचित ज़ब्ती सूची के तहत ज़ब्त किया गया। जबकि शिव कुमार सोनकर, मूल रूप से पोस्ता पुलिस थाना के अंतर्गत 22 आड़ी बांसतला गली, बड़ाबाजार के निवासी हैं, वर्तमान में श्यामपुकुर पुलिस थाना के अंतर्गत लक्ष्मी टावर, फ्लैट संख्या 3ए, 542/ए रवींद्र सरणी में रहते हैं। उनके आवास की तलाशी के दौरान, दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी बरामद वस्तुओं का दस्तावेज़ीकरण किया गया है।
आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, कथित साइबर धोखाधड़ी गतिविधियों के संबंध में विशिष्ट जानकारी के आधार पर गिरफ्तारियां और ज़ब्ती की गईं। यह मामला पहचान की चोरी, छद्म नाम से धोखाधड़ी और वित्तीय धोखाधड़ी से संबंधित संभावित अपराधों से संबंधित है। आईटी अधिनियम और बीएनएस, 2023, दोनों के तहत लागू धाराओं के अनुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *