अवैध शराब की तस्करी में दो लोग गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग। जनपद में दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने निर्देश पर पुलिस को निरंतर चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। थाना गुप्तकाशी पुलिस की देखरेख शान्ति व्यवस्था, संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को 84 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ विनय लाल निवासी ल्वारा, गुप्तकाशी के विरुद्घ थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीत किया गया। पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी मनोज कुमार व राजकुमार त्यागी शामिल थे। वहीं कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त के कब्जे से 22 हाफ एवं 68 पव्वे एवं शराब बिक्री से एकत्रित 17970 की नगदी के साथ अंकित तिवारी निवासी त्रियुगीनारायण सोनप्रयाग के विरुद्घ कोतवाली सोनप्रयाग पर अभियोग पंजीत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मंजुल रावत, मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश, विनोद सिंह शामिल थे।