ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय से कैश चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय में हुई लाखों रूपए की चोरी का खुलासा करते हुए लोगों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 9,72,588 रूपए बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि सलेमपुर स्थित इंटेक्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के सिटी मैनेजर ने कंपनी के गोदाम के अफिस में रखा लाखों रूपए का कैश चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर डेंसो चौक के पास से ष्ण कुमार पुत्र संतराम यादव निवासी ग्राम पगड़ी भोजपुर थाना टांडा जिला अंबेडकर नगर उप्र व शहजाद पुत्र मेहरबान निवासी कस्बा व थाना चरथावल जिला मुज्जफरनगर उप्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर गोदाम के पास झाड़ियों में प्लास्टिक के कट्टे में मिट्टी में दबाकर रखे गए 9,72,588 रूपए व घटनास्थल की एक डीवीआर बरामद की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनचंदा धर्म कांटे पर काम करते हैं तथा वहीं अफिस के पीटे बने कमरे में रहते हैं। आरोपियों को पास ही स्थित वेयरहाउस के बारे में जानकारी थी कि कंपनी के अफिस में प्रतिदिन चार पांच लाख कैश मौजूद होता है। दीवाली के दौरान कंपनी के कर्मचारियों के टुट्टी पर होने के चलते दोनों ने चोरी करने की योजना बनाई और दिवाली के एक दिन बाद उन्होने मौका पाकर तिजोरी में रखे कैश पर हाथ साफ कर दिया। आसपास लगे कैमरों की निगाह से बचने के लिए उन्होंने कैश को प्लास्टिक के कट्टे में भरकर बगल में खाली प्लाट में झाड़ियों मे देंक दिया। साथ ही अफिस में लगे कैमरे की डीवीआर भी निकालकर प्लाट में देंक दी। बाद में डीवीआर को नोटों से भरे कट्टे के अंदर रखकर गड्ढा खोदकर दबा दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, एसआई अनुरोध व्यास, एसआई अशोक सिरसवाल, एसआई समीप पांडे, कांस्टेबल संदीप सेमवाल, कपिल, कर्मसिंह व सीआईयू के एसआई रंजीत तोमर, हेड कांस्टेबल सुंदरलाल, कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।