52 पाऊच अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
रुद्रपुर। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से 52 पाऊच अवैध कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल कुलदीप कुमार, मुकेश कुमार, त्रिभुवन सिंह व किशोर फर्त्याल ने गश्त के दौरान रंजीत पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम ढकिया नंबर एक को 22 पाऊच अवैध कच्ची शराब के साथ गांव में कपड़े की दुकान के पास से गिरफ्तार किया है। उधर मलवा पुत्र अमर सिंह निवासी शिवनगर कुंडेश्वरी को 30 पाऊच अवैध कच्ची शराब के साथ ढकिया नंबर एक में बेबो सूट साड़ी की दुकान के बगल में नाई बारबर की दुकान के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।