बाजपुर में 889 ग्राम अफीम के साथ दो गिरफ्तार
काशीपुर। सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने 889 ग्राम अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही उन्हें न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। रविवार देर रात एसएसपी के निर्देश पर दोराहा चौकी इंचार्ज विजय सिंह तथा एसआई प्रकाश चंद ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना दी कि दो युवक अफीम की तस्करी के लिए आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने सामने से आ रही एक बाइक को रोक लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम राहुल कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी मोहल्ला शिवनगर, सुल्तानपुर पट्टी और प्रगट सिंह पुत्र नौहद सिंह निवासी पट्टी कला, घोसीपुरा ,थाना स्वार उत्तर प्रदेश बताया। तलाशी लेने पर राहुल के पास से 554 ग्राम और प्रगट के कब्जे से 335 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।